DESK: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी हैरान हैं। इस वायरल वीडियो में एक लड़की ने अपने सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। वायरल वीडियो में लड़की खुद बता रही है कि यह कैमरा सिर पर उसके पिता ने लगाया है। जिससे चौबीस घंटे उस पर नजर रखी जा सके।
लड़की से पूछा गया कि इससे आपको कोई एतराज नहीं है। तब वो जवाब देती है कि यह फैसला उनके वालिद साहब का है। उनके हर फैसले को वो मानती है। इस फैसले से भी पूरी तरह सहमत है। पिता के ऐसा करने के पीछे हिट कराची के फेमस हिट एंड रन केस को वो वजह बताती है। कहती है कि कोई अगर मुझे एक्सिडेंट में मार भी दें तो कम से कम सबूत तो रहेगा।
यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। लड़की के सिर पर लगाये गये सीसीटीवी के जरिये उसके पिता उस पर निगरानी रखते हैं उनकी बेटी कोई हादसे का शिकार ना हो जाए इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। अपने पिता के इस फैसले से वो पूरी तरह सहमत है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पाकिस्तान के हिट एंड रन केस पर अदालती फैसले के विरोध के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस वीडियो को मजाकिया भी बताया जा रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान के कराची में बीते दिनों एक हिट एंड रन का मामला सामने आया था जो खूब सुर्खियों में भी था। जिसमें एक बेलगाम कार ने दो लोगों की जान ले ली थी। वही तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया था। इस घटना का पाकिस्तान में काफी विरोध हुआ था। इस मामले में आरोपी अमीर परिवार की महिला को कोर्ट से जमानत मिल गयी।
सोशल मीडिया पर सिर पर सीसीटीवी लगाई लड़की के वीडियो को पाकिस्तान के हिट एंड रन केस पर अदालती फैसले के विरोध के तौर पर भी देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं। बेटी की सुरक्षा के लिए एक पिता के इस कदम को कोई सही बता रहा है तो कोई इसे मजाक में ले रहा है। कोई यह कह रहा है कि ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही हो सकता है। सिर पर सीसीटीवी लगी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।