बेरोजगारी को लेकर नीतीश पर तेजस्वी का हमला, बोले- सरकार निकम्मी है

बेरोजगारी को लेकर नीतीश पर तेजस्वी का हमला, बोले- सरकार निकम्मी है

BHAGALPUR : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कुल 71 सीटों पर होने वाले चुनाव प्रचार के दौरान कहलगांव विधानसभा के सनखोर हाईस्कूल मैदान में कांगेस प्रत्याशी ई शुभांनद मुकेश के पक्ष में चुनावी सभा को आयोजित किया गया. 


सभा का संचालन भागलपुर जिला राजद अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने किया. तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि यह सरकार निकम्मी सरकार है. 15 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे पर बिहार से बेरोजगारी की समस्या दूर नहीं कर पाए और ना ही बिहारी मजदूरों के लिए एक फैक्ट्री लगा पाया. बिहार में बेरोजगारी की संख्या 46.6 प्रतिशत है. कोरोना काल में सभी बिहारी को बीच मजधार में छोड़ दिया, कितने गरीब मजदूर भूखे प्यासे मर गए. 


उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार के कामकाजों से उब चुकी है इसलिए अब बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नीतीश को उखाड़ फेकेंगे और महागठबंधन की सरकार बनाने का मूड बना लिया. महागठबंधन की सरकार बनते ही दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही  वृद्धापेंशन 400 से बढ़ाकर 1000 हजार रुपये करेंगे एवं सनखोर प्रखंड को लेकर जो यहां की जनता वर्षों से मांग कर रहे हैं. सरकार बनते ही सनोखर को प्रखंड का दर्जा दिया जायेगा. जनसभा के बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ई शुभांनद मुकेश को जीत का माला पहनाया और कहा हाथ छाप पर वोट करने की अपील की.