BIHAR CRIME : बेहरम दामाद ने कुल्हाड़ी से काटकर ससुर को उतारा मौत के घाट, परिजनों में आक्रोश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Nov 2024 02:57:16 PM IST

BIHAR CRIME : बेहरम दामाद ने कुल्हाड़ी से काटकर ससुर को उतारा मौत के घाट, परिजनों में आक्रोश

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। उसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है। 


जानकारी के अनुसार मोतिहारी में दामाद ने ससुर की कुल्हाड़ी से काट कर मौत्त के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए हत्यारे को अरेस्ट कर लिया है। यह घटना जिले के पिपरा थाना छेत्र के नारायण पकड़ी गांव की बताई जा रही है। 


वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि योगेंद्र बैठा अपने घर पर थे तभी रिश्ते में भगिना दामाद लगने वाले भुलान बैठा इनके घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से अपने ही ससुर पर हमला कर दिया। जिसमें वृद्ध योगेंद्र बैठा की मौत्त हो गई। इस बीच गांव वालो को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद लोगो ने हत्यारे को घेर लिया और पुलिस को सुचना दिया।  


इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हत्यारे  को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी ने ने बताया कि मृतक और हत्यारे दोनों आपस में रिश्तेदार है और दोनों का पहले से आपसी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।