PATNA : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भले ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को सियासी तौर थोड़ी राहत दे दी है. लेकिन तेजस्वी कोरोना महामारी में भी अपना चुनावी दौरा पूरा करेंगे. कोरोना महामारी के कारण बिहार के विभिन्न जिलों में अपना दौरा टालने वाले तेजस्वी यादव कल झारखंड में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बंगाल और असम में चुनाव प्रचार करने के बाद तेजस्वी यादव कल मंगलवार को झारखंड की ओर अपना रुख करेंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तेजस्वी की दोनों सभाएं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बुढैई और पथरोल में होने वाली है. आपको बता दें कि इस सीट से महागठबंधन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल हसन को मैदान में उतारा है, जिनके लिए तेजस्वी जनता से वोट की अपील करेंगे.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल हसन को जीताने के लये एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. आरजेडी व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान में झारखंड प्रदेश राजद के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि कल तेजस्वी यादव की सभा में भारी भीड़ एकत्रित हो सकती है.