BIHAR CRIME : बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! घर घुसकर महिला को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस

BIHAR CRIME : बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! घर घुसकर महिला को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कटिहार से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अपराधियों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर डाली है। 


जानकारी के मुताबिक, कुरसेला प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में रात कुछ अपराधियों ने एक महिला लक्ष्मी देवी जो मनीष ठाकुर की पत्नी है के घर में घुसकर उसे गोली मार दी और फरार हो गए। इसके बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है। 


बताया जा रहा है कि गोली चलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना तत्काल कुरसेला थाना को दी गई। मौके पर कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंच कर, आगे की कार्रवाई में जुट गए। घायल महिला को एंबुलेंस के जरिए कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी गुड्डू कुमार ने बताया कि महिला की मौत हो गई है और कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं महिला के बेटे ने बताया कि यह घटना करीब साढ़े आठ बजे की है, दो अपराधी आए और उसे गोली मार कर फरार हो गए। पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं।