बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने डेड बॉडी को खेत में फेंका

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने डेड बॉडी को खेत में फेंका

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के रामपुर गोदरगामा बहियार की है. मृतक की पहचान सैदपुर निवासी मो. साबिर के पुत्र मो. शाकिर के रूप में की गई है.


बताया जाता है कि अपराधियों ने मो. शाकिर की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को रामपुर गोदरगामा बहियार के खेत में फेंक दिया. मिली जानकारी के अनुसार जब लोग बहियार के खेत में शौच करने के लिए गए तभी खेत में शव को लोगों ने देखा. इसकी सूचना नयागांव थाना पुलिस को दी. मौके पर जब नयागांव थाने की पुलिस ने पहुंच कर जांच किया तो इसकी पहचान सैदपुर निवासी मोहम्मद साबिर के पुत्र मोहम्मद शाकिर के रूप में की गई है. 


फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल नयागांव थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.