बिहार: शराब बिक्री का विरोध करने पर इंजीनियर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

बिहार: शराब बिक्री का विरोध करने पर इंजीनियर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

BEGUSARAI:  बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की बिक्री जारी है. इसको लेकर बार-बार पुलिस कहती है कि अगर कोई शराब बेच रहा है तो उसकी जानकारी दे, लेकिन शराब बिक्री के विरोध करने वालों पर ही हमला हो रहा है. बेगूसराय में भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विरोध किया तो गोली मार दिया. 

भोज खाकर लौटने के दौरान मारी गोली

अपराधियों ने भोज खाकर घर लौट रहे हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान सबौरा निवासी कन्हैया सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कन्हैया सिंह भोज खाकर अपने घर लौट रहा थे उसी दौरान अपराधियों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया और उसे गोली मार दिया. जिसे कन्हैया सिंह वहीं पर लड़खड़ा कर गिर गए. गोली की आवाज सुनकर लोगों ने वहां पर पहुंचा तो मौके से अपराधी भाग चुका था.

पुलिस बता रही आपसी विवाद

कन्हैया सिंह को खून से लथपथ देखकर लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराब बिक्री का विरोध किया. इसी के कारण गांव के ही सुमित सिंह के द्वारा गोली मारी गई है. इसके बाद भी पुलिस इस घटना को आपसी विवाद बता रही है.