बेगूसराय में संदिग्ध हालत में CPI नेता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Wed, 19 Feb 2020 09:06:18 AM IST

बेगूसराय में संदिग्ध हालत में CPI नेता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  बेगूसराय में सीपीआई नेता राजीव कुमार का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने घर से बरामद किया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. 

घटना भगवानपुर थाना इलाके के मानोपुर गांव की है. मृतक की पहचान मानोपुर निवासी नारायण चौधरी के पुत्र 45 वर्षीय राजीव चौधरी के रूप में की गई है. 

बताया जाता है कि मृतक राजीव कुमार सीपीआई के सक्रिय नेता था. बुधवार की सुबह गेट बंद देखकर जब लोगों ने घर खोला तो राजीव का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आत्महत्या है या हत्या जांच के बाद ही पता चलेगा.