बेगूसराय : घर में आग लगने से दादी-पोते की जिंदा जलकर मौत, 3 की हालत गंभीर

बेगूसराय : घर में आग लगने से दादी-पोते की जिंदा जलकर मौत, 3 की हालत गंभीर

BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय से है, जहां एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए. जिसमें से दादी-पोते की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस अगलगी में पति पत्नी और बेटी झुलस गई है. 

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना इलाके के साहेबपुर कमाल गांव की है. मृतक दादी-पोते की पहचान सुरेंद्र यादव की पत्नी माला देवी और विष्णु कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों में मृतका माला की बहु गुंजन देवी पोती शिवानी कुमारी और बेटा लालू यादव है. 

बताया जाता है कि बीती रात सभी लोग अपने घर में सो रहे थे. उसी दौरान अचानक घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने जब तक आग बुझाया तब तक दादी-पोते की की मौत हो चुकी थी. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हादसे की जानकारी मिलते ही शाहपुर कमाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है.