बरौनी हर्ल कारखाना में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए मजदूर

बरौनी हर्ल कारखाना में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए मजदूर

BEGUSARAI : बेगूसराय के बरौनी में निर्माणाधीन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल खाद कारखाना) में काम करने वाली कंपनियों द्वारा अनदेखी किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों मजदूरों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.

 बरौनी खाद कारखाना कर्मचारी यूनियन के बैनर तले गेट पर धरना पर बैठे मजदूरों का कहना है कि निर्माण कार्य में जुटी सबसे बड़ी कंपनी एल एंड टी द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मनमाने तरीके से हटा दिया जा रहा है. 23 नवम्बर को भी जब मजदूरों ने हड़ताल किया था तो जिला प्रशासन, फर्टिलाइजर प्रबंधन, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के बीच वार्ता कर एक सप्ताह के अंदर सभी समस्या समाधान करने का निर्णय लिया गया था.

 लेकिन 16 दिन बीत जाने के बावजूद करार की अनदेखी किया जा रहा है. बोर्ड रेट के मुताबिक पेमेंट नहीं शुरू किया गया है, हटाए गए मजदूरों को वापस काम पर नहीं रखा गया है, स्थानीय लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है. फर्टिलाइजर के अधिकारी के अपने वादे से मुकर गए हैं, इसलिए अब सभी मामलों का समाधान होने तक यह हड़ताल जारी रहेगा.