BEGUSARAI: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में 4 लोग घायल हो गए हैं. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत के गोप टोल गांव की.
बताया जाता है कि इस घटना में तीन तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल इस घटना के सूचना मिलते ही बछवारा थाने के पुलिस सहित तेघरा डीएसपी आशीष आनंद घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं.
तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसकी सूचना मिली है अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि कितने लोगों को गोली लगी है. फिलहाल इलाके में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है.