1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Wed, 02 Oct 2019 07:53:24 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा बाढ़ पीड़ितों से मिलने मटिहानी पहुंचे थे. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री जी से रोटी और साफ पीने की पानी की मांग की. महिलाओं ने बताया कि उन्हें पानी पार कर खाना खाने के लिए आना पड़ता है और वह भी चावल दाल और खिचड़ी चोखा मिलता है. ऐसे में अब उन्हें रोटी चाहिए.
मंत्री ने रखी ये शर्त
इस पर मंत्री ने कहा कि अगर महिलाएं रोटी बनाने को तैयार हो जाएं तो वह रोटी खिलाने की व्यवस्था कर सकते हैं. जिस पर महिलाओं ने हा भरी तो मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को रोटी की व्यवस्था करने का आदेश दिया. इस दौरान अधिकतर लोगों ने पानी नहीं मिलने नाम नहीं मिलने जैसी शिकायत भी की.
मवेशी को चारा कम देने की भी शिकायत
बाढ़ पीड़ितों ने मवेशी के चारा को लेकर भी शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने बांटने वाले लोगों को कहा कि मीडिया में यह खबर आ रही है कि आप लोगों के द्वारा कम भूसा बांटा जा रहा है अगर ऐसी शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी. कुल मिलाकर मटिहानी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा करने वाले मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अगर उन्हें कोई दिक्कत हो तो वह लगातार अधिकारियों को इसकी सूचना दें क्योंकि सरकार ने उनके लिए सारी व्यवस्था की है.