BEGUSARAI : बेगूसराय के गढ़पुरा बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इंडिया वन एटीएम से 500 के जाली नोट निकलने लगा. जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत की और फिर शिकायत के बाद उसे सील कर दिया गया.
शिकायत के बाद जब पुलिस ने एटीएम के अंदर रखे रुपयों की जांच की तो उसमें 500 के 97 जाली नोट बरामद किए गए. इसके बाद एटीएम को सील कर दिया गया है. दरसल 23 अक्तूबर को कोरियामा और हरकपुरा के दो युवकों ने गढ़पुरा बाजार की इंडिया वन एटीएम से एक-एक हजार रुपये निकाले थे. इस दौरान एक युवक को 500 के दो व दूसरे युवक को 500 के एक जाली नोट मिले.
इस बात का पता चलने पर दोनों युवकों ने इसकी जानकारी गढ़पुरा थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गढ़पुरा बाजार के इंडिया वन एटीएम को सील कर दिया था. इसके बाद बुधवार को एटीएम के कर्मी की मौजूदगी में पुलिस ने एटीएम की तलाशी ली. इसके बाद स्टेट बैंक, गढ़पुरा में पुलिस ने सभी नोटों की गिनती एवं पहचान करवायी, जिमनें 97 नोट जाली मिले. पुलिस ने बताया कि एक्सिस बैंक, बेगूसराय से रुपया लेकर इस एटीएम में डाला गया था. एक ही सीरीज के दर्जनों नोट नकली मिले हैं. उन्होंने बताया कि इंडिया वन एटीएम के लोडर पृथ्वी कुमार और शिव पूजन ने 13 अक्तूबर को एटीएम में रुपये डाले थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत करनेवाले दोनों युवकों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.