1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 27 Oct 2019 03:27:35 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: दीपावली की खरीदारी करने के बाद युवक घर जा रहा था. इस दौरान बीच बाजार में ही अपराधियों ने गोली मार दी. वह बाइक से गिर गया. लोगों ने गंभीर स्थिति में युवक को हॉस्पिटल में कराया गया है.
घायल युवक की पहचान भैरवार निवासी अनिल सिंह के बेटे बिट्टू कुमार के रूप में की गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान भीड़भाड़ इलाके की है.
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल गया है. लोग भागने लगे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से दो खोखा बरामद किया है. जिस जगह पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है वहां से नगर थाना से तकरीबन हाफ किलोमीटर की दूरी पर है. फिर भी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.