1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Wed, 02 Oct 2019 10:25:24 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से जहां जिला बालिका गृह में एक बच्ची की मौत हो गई है. संदिग्ध हालत में बच्ची की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.
घटना जिले के रतनपुर आउटपोस्ट इलाके की है. जहां रतनपुर निराला नगर में बालिका गृह केंद्र के अंदर एक बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक अचानक से बच्ची की हालत बिगड़ने के कारण उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची की पहचान रेखा कुमारी के रूप में की गई है.
बालिका गृह के सुपरिटेंडेंट अनुजा कुमारी का कहना है कि सुबह अचानक बच्ची की हालत बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही डैम तोड़ दी. बच्ची को बीते 13 जून को बच्ची बालिका गृह में आई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.