देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Nov 2023 02:13:31 PM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : प्यार में पड़े लोग किसी भी हद से गुजरने को तैयार होते हैं या यूं कह लें की हद से गुजर भी जाते हैं। उन्हें यह शायद ही यह समझ में आता है कि उसके तरफ से जो कदम उठाया जा रहा है वह कितना सही और कितना गलत। यही वजह है कि प्यार में पड़े लोग रिश्तों की मर्यादा भी भूल जाते हैं। अब एक ऐसा ही मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण में सामने आया है। लव अफेयर में एक युवक न केवल अपनी प्रमिका का भाई बन गया, बल्कि उसके ससुराल तक पहुंच गया। हैरान करने देनेवाली बात यह है कि उसने प्रमिका के ससुराल में भी लोगों को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वो सुहागरात की रात अपनी तथाकथित बहन के साथ ही सोना चाहता है। लेकिन, जब रात में सच सामने आया तो दूल्हे के साथ पूरे परिवार के होश उड़ गये।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मामला पश्चिमी चंपारण के नौतन का है। यहां एक आशिक ने पहले तो अपनी प्रेमिका की शादी होने के बाद विदाई कराई और फिर भाई बनकर उसके साथ ससुराल पहुंच गया। शादी के बाद ससुराल पहुंची प्रेमिका सभी रस्मों-रिवाजों को पूरा कर देर रात सोने के लिए अपने कमरे में चली गई। इस बीच, विदाई में भाई बनकर साथ आया आशिक भी दुल्हन के साथ कमरे में सोने की जिद करने लगा। उसके बाद ससुरालवाले भी दुल्हन का भाई समझकर इस बात पर मान गए।
वहीं, शादी का रस्मों-रिवाजों को निभाने के बाद अब देर रात सभी लोग सोने चले गए तो परिवार के सदस्यों ने दुल्हन और भाई बनकर आए उसके आशिक कमरे में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद तो ससुरालवालों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं हंगामे के बीच पिटाई करने के बाद ससुरालवालों ने युवक का सिर भी मुंडवा दिया।
बताया जा रहा है कि, नौतन प्रखंड कुंजलहीं गांव के शेखावत हवारी के बेटे मुश्ताक हवारी की बीती तीस अक्टूबर को अमवा मंझार निवासी शख्स की बेटी के साथ शादी तय हुई थी। बारात समय पर कुंजलहीं गांव पहुंची। खुशी-खुशी निकाह भी हुआ। इस निकाह में पहुंचा दुल्हन का आशिक अंगूर हवारी विदाई के समय भाई बनकर अपनी प्रेमिका के साथ उसके ससुराल पहुंच गया। प्रेमिका के ससुराल पहुंचे आशिक ने रात में अपनी प्रेमिका के कमरे में सोने की जिद की। उसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
इधर, विवाहिता अपनी शादी से नाराजगी जताते हुए अपने परिजनों को फोन करके प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी। जिसके बाद इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई। उसके बाद इस पंचायत ने दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन से बात करके मामले का उपाय निकाला गया।लेकिन, दुल्हन शादी से साफ इनकार कर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कागजाती प्रक्रिया को पूरा कर दुल्हन को उसके माता-पिता और आशिक के साथ लौटा दिया गया।