BDO साहब वसूल रहे होली का खर्चा-पानी, DDC का नाम लेकर 2-2 हजार कमीशन ऐंठ रहे हैं, देखिये Video

BDO साहब वसूल रहे होली का खर्चा-पानी, DDC का नाम लेकर 2-2 हजार कमीशन ऐंठ रहे हैं, देखिये Video

MOTIHARI : बिहार में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के बावजूद भी सरकारी अफसर रिश्वत लेने में पीछे नहीं हट रहे हैं. छोटे-मोटे नहीं बल्कि बड़े-बड़े अफसर इस खेल में शामिल हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें BDO साहब कमीशन लेने की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं, DDC के साथ अच्छे संबंध होने के कारण विकास मित्र को सस्पेंड करवाने का धौंस दिखा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीडीओ साहब होली का खर्चा-पानी निकाल रहे हैं.


रिश्वत वसूलने का यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो पूर्वी चंपारण के मोतिहारी का है. इस ऑडियो में ढाका के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) किसी डाटा एंट्री ऑपरेटर से बातचीत कर रहे हैं. इस ऑडियो में कई तरह की बातें हो रही हैं. विशेषकर शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने को लेकर कमीशन ऐंठने की बात हो रही है. रिश्वत नहीं देने पर डीडीसी साहब से बोलकर विकास मित्र को सस्पेंड करवाने का धौंस दिखा रहे हैं.


वायरल ऑडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार झारखंड नहीं करता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में बीडीओ साहब और ऑपरेटर बातचीत कर रहे हैं. इस ऑडियो में बीडीओ स्पष्ट कहते सुने जा रहे हैं कि शौचालय भुगतान में कमीशन मिलने में अगर विकास मित्र आड़े आ रहा है तो डीडीसी अपने आदमी हैं. उनसे बोलकर उसको सस्पेंड करवा देते हैं. ऑडियो में बीडीओ साहब जिस राजा का नाम ले रहे हैं, वह शौचालय राशि भुगतान का दलाल है.




वायरल ऑडियो में बीडीओ साहब बार-बार कह रहे है कि जितना कमीशन मिलेगा उतना ही भुगतान लोड किया जायेगा. सूत्रों की माने तो ढाका प्रखंड में बार-बार चर्चा रहा कि शौचालय भुगतान में 2-2 हजार की राशि वसूल कर ही भुगतान लाभार्थी के खाता में भेजा जा रहा है. दलालों के माध्यम से वसूली कराइ जा रही है. बहरहाल, अब यह देखना होगा कि मामला सामने आने के बाद जिले के वरीय अधिकारी आरोपियों के ऊपर क्या कार्रवाई कर रहे हैं.