BDO की कार में दो राज्यों का नंबर प्लेट, आगे बिहार तो पीछे यूपी का रजिस्ट्रेशन, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

BDO की कार में दो राज्यों का नंबर प्लेट, आगे बिहार तो पीछे यूपी का रजिस्ट्रेशन, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

SAHARSA: बिहार के सहरसा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक अधिकारी की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दो राज्यों का है। गाड़ी के आगे के नंबर प्लेट पर बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हुआ है जबकि कार के पीछे लगे नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश का नंबर लगा हुआ मिला है। बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड की बीडीओ का यह पर्सनल गाड़ी है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं पूरे इलाके में अब इस बात की चर्चा खूब हो रही है। लोग कई सवाल उठा रहे हैं। 


बता दें कि जब भी आप कोई वाहन खरीदते हैं तभी परिवहन विभाग की ओर से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाता है। एक नंबर प्लेट गाड़ी के आगे और दूसरा गाड़ी के पीछे लगता है। जिसमें एक ही नंबर दोनों प्लेट पर लिखा रहता है। लेकिन सहरसा के सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी यानि बीडीओ साहब की प्राइवेट कार पर दो राज्यों का नंबर लिखा हुआ मिला है। गाड़ी के आगे वाले नंबर प्लेट पर बिहार का रजिस्ट्रेशन संख्या (बीआर 06 डीटी 8204) लिखा हुआ है। जिसके ऊपर बिहार सरकार प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौर बाजार सहरसा का बोर्ड भी लगा हुआ है। 


वही पीछे में यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर (यूपी 14 सीजे 7708) और बिहार सरकार लगा हुआ है। एक ही वाहन और वह भी किसी पदाधिकारी का जिस पर दो अलग अलग राज्य का नंबर प्लेट लगा है जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यदि यही यह गाड़ी किसी आम नागरिक की होती तो न जाने किस किस तरह के जुर्माने और कार्रवाई से गुजरना पड़ता। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सौर बाजार में वीडियो और फोटो वायरल होना पुरानी बात है। 


बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि पहले यूपी का नंबर था जिसे बिहार का कराए है। डीटीओ कार्यालय में पीछे वाला नंबर प्लेट नहीं खोला गया  और कार्यालय आने की जल्दबाजी थी जिसके कारण वही नंबर लगा रह गया। इसी दौरान किसी ने फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिहार के रजिस्ट्रेशन के लिए मुजफ्फरपुर से नंबर ली थी लेकिन नंबर प्लेट सहरसा जिला परिवहन कार्यालय से लिये हैं। वहां नंबर प्लेट नहीं खुला तो बाहर से खुलवाकर आने को कहा गया था।


वह इस वाहन से अपने आवास से कार्यालय आती जाती है। क्षेत्र में जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करती है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि जिस गाड़ी पर सरकारी बोर्ड और पीछे शीशा पर बड़ा सा बिहार सरकार लिखा हो। उस वाहन पर दो-दो राज्य का नंबर प्लेट शोभा नहीं देता। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की कोई पुष्टि 1st Bihar नहीं करता।