ब्रेकिंग न्यूज़

रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम

BCCL के GM ने केंद्रीय मंत्री के पैजामे का नाड़ा बांधा, पैर से जूता भी उतारा, कांग्रेस बोली..कमियां छिपाने के लिए की गई चमचागिरी

BCCL के GM ने केंद्रीय मंत्री के पैजामे का नाड़ा बांधा, पैर से जूता भी उतारा, कांग्रेस बोली..कमियां छिपाने के लिए की गई चमचागिरी

09-Sep-2024 03:02 PM

DHANBAD: केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे BCCL की विभिन्न कोल परियोजनाओं का जायजा लेने धनबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने  मुनिडिह अंडर ग्राउंड माइंस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जब वो माइंस से बाहर निकलकर जीएम ऑफिस के वेटिंग रूम में पहुंचे तभी जीएम अरिंदम मुस्तफी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पैरों से जूता उतारने लगे। 


मंत्री जी का जूता उतारने के बाद अपने हाथों से ही जूते को दूसरे कर्मी को रखने के लिए दे दिया। मुनिडिह अंडर ग्राउंड माइंस का जायजा लेने के बाद मंत्री जी के पैजामे का नाड़ा ढीला हो गया था। जिससे मंत्री जी असहज महसूस कर रहे थे। मंत्री जी की इस परेशानी को देख BCCL के महाप्रबंधक ने खुद अपने हाथ से पैजामा के नाड़े को बांधने लगे। 


मंत्री जी के पैजामे का नाड़ा बांधते और पैरों से जूता उतारते जीएम साहब का फोटो तभी किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हुआ कि राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और बैठे बिठाये विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो को देखकर लोग भी हैरान हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री पर तो हमला बोल ही रहे हैं जीएम साहब पर भी कई सवाल उठा रहे हैं। 


लोग सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। वही केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और जीएम अरिंदम मुस्तफी की कार्यशैली को लेकर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। झारखंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि मंत्री के पैरों से जूता यदि एक जीएम निकालें तो इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है। यह दोनों के लिए डूब मरने वाली बात है। 


मंत्री भी आराम से अधिकारी से जूता उतरवा रहें हैं और पैजामे का नाड़ा बंधवा रहे हैं। GM साहब तो CMD बनने वाला काम किये हैं। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे को चाहिए कि तुरंत अरिंदम मुस्तफी को BCCL के GM से प्रमोट करके CMD बनाए। कांग्रेस ने कहा कि ऐसे ही अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं और अपनी कमियों को छिपाने के लिए ऐसे लोग मंत्रियों की चमचागिरी करने में लगे रहते हैं।