DESK: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नये अध्यक्ष होंगे. रविवार को मुंबई में बीसीसीआई के सभी सदस्यों की अनौपचारिक मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया गया. वहीं बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सचिव नियुक्त किए जाने की तैयारी हो गई है.
मीटिंग में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति को लेकर शुरुआत में ड्रामा हुआ. इस फैसले को लेकर बीसीसीआई के सदस्य दो गुटों में बंटे थे, जिनमें एक अनुराग ठाकुर और दूसरा गुट एन श्रीनिवासन का था. दोनों पक्ष अपने-अपने उम्मीदवार को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर जोर लगा रहे थे. हालांकि, आखिरी में सौरव गांगुली के नाम पर सहमति बन गई.
वहीं,कर्नाटक के बृजेश पटले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव हो सकते हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के अरुण सिंह ठाकुर के कोषाध्यक्ष बनने की संभावना है.