कश्मीर पर आपत्तिजनक बैनर मामले में BCCI ने ICC से जताया कड़ा विरोध, प्लेन से लहराया गया था बैनर

कश्मीर पर आपत्तिजनक बैनर मामले में BCCI ने ICC से जताया कड़ा विरोध, प्लेन से लहराया गया था बैनर

DESK: विश्व कप के दौरान शनिवार को इंग्लैंड के लीड्स मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच विवादों में घिर गया. दरअसल मैच के दौरान मैदान के उपर एक  प्लेन गुजरा जिसने कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बैनर लहराया. इस बैनर को लेकर आईसीसी ने भी अपना विरोध दर्ज कराया था. सकते में आया हर भारतीय लीड्स मैदान के उपर बैनर लहराते जैसे ही यह विमान गुजरा मैदान में क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हर भारतीय सकते में आ गया. आसमान में सैंकड़ों फुट की उंचाई पर उड़ते विमान के पीछे लहराते बैनर पर जब सबकी नजर पड़ी तो लोगों को माजरा समझ में आया. दरअसल पाकिस्तान प्रेमियों की तरफ से लहराए गए इस बैनर में भारतीय कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं थीं. https://twitter.com/mohanbishwa/status/1147501460898250753 BCCI ने ICC से की थी शिकायत अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने आईसीसी से इस मामले में औपचारिक विरोध जताया है. उधर आईसीसी ने भी इस मामले में खेद जताते हुए अपना विरोध जताया है.