बक्सर कांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, सुराग देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम, गोली मारने के बाद पेट्रोल डालकर फूंकी गई थी युवती की डेड बॉडी

बक्सर कांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, सुराग देने वालों को मिलेगा 50 हजार का इनाम, गोली मारने के बाद पेट्रोल डालकर फूंकी गई थी युवती की डेड बॉडी

BAXAR: बक्सर के इटाढ़ी में युवती की बर्बर तरीके से हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. तफ्तीश में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. जिससे केस की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है. घटना के दो दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है लेकिन कोई भी लीड नहीं मिल पाया है.


बक्सर पहुंची एफएसएल की टीम और डीआईजी की जांच में कोई अहम सुराग नहीं मिला पाया. युवती की पहचान तक नहीं हो सकी है, जिससे पुलिस अपराधियों पर दबिश बना सके. टीम ने कई बिंदुओं से जांच की लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सका.  जिसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने युवती की पहचान और हत्यारों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है. बक्सर एसपी ने एक लेटर जारी करते हुए बताया है कि सही दिशा में सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.


वहीं, पूरे मामले की जांच को लेकर एसपी ने सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में दो इंस्पेक्टर समेत चार थाना प्रभारी को मिलाकर एक टीम का गठन किया है. उम्मीद है कि इस कांड का खुलासा जल्द से जल्द होगा. वहीं युवती के साथ रेप की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. शाहाबाद डीआईजी राकेश राठी ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में युवती के साथ रेप की बात नहीं बताई गई है. वहीं हैदराबाद कांड की तरह युवती की बर्बर तरीके से हत्या के खिलाफ पूरे बिहार के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने जल्द से जल्द इस केस की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.