1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 05:36:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार प्रशासनिक सेवा के 5 अफसरों का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे BAS अधिकारीयों का तबादला किया गया है.
सामान्य प्रशासन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सुरेश पासवान को संसदीय कार्य समिति का अपर सचिव बनाया गया है. पूनम कुमारी को पथ निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है. अहमद महमूद को अल्पसंख्यक विभाग में उप सचिव बनाया गया है.
मोहम्मद वसीम अहमद को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का उप सचिव बनाया गया है. वहीं संजीव बक्सी को जहानाबाद का उप समाहर्ता बनाया गया है. संजीव बक्सी ट्रांफर वेटिंग लिस्ट में थे. उन्हें जहानाबाद का एडीएम बनाया गया है.
