बारिश थमने से रेल यात्रियों की मुसीबते हुईं कम, पटना स्टेशन से अपने टाइम पर जायेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

बारिश थमने से रेल यात्रियों की मुसीबते हुईं कम, पटना स्टेशन से अपने टाइम पर जायेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

PATNA : बिहार में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से थोड़ी राहत की खबर सामने आने के बाद लोगों के चेहरे पर रौनक लौटी है. बारिश थमने से रेल यात्रियों की भी मुसीबते काम हुई हैं. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने पटना स्टेशन से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को समय पर जाने की सूचना दी है. मूसलाधार बारिश के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया था. रेल प्रशासन ने यात्री सुरक्षा के मद्देनजर पटना से जाने वाली कई गाड़ियों की रूटीन में बदलाव किया था. किउल - गया रेलखंड पर तकनीकी कारणों से रेल परिचालन बाधित होने के कारण सोमवार को गाड़ी संख्या 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर और गाड़ी संख्या 53626 गया-किउल पैसेंजर को कैंसिल किया गया है.   

पटना क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलजमाव होने से रुट चेंज कर कई गाड़ियों को किउ -गया रेल मार्ग से चलाया जा रहा था. जिसे पटना से अपने निर्धारित समय से शेडूल किया गया है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी. 

पटना स्टेशन से अपने टाइम पर जायेंगी ये ट्रेनें -
1. दिनांक 30.09.2019 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस

2. दिनांक 29.09.2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस

3. दिनांक 29.09.2019 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस

4. दिनांक 29.09.2019 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

5. दिनांक 28.09.2019 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल

6. दिनांक 30.09.2019 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस

7. दिनांक 29.09.2019 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14056 दिल्ली डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल

8. दिनांक 29.09.2019 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस

9. दिनांक 29.09.2019 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस