अगले 48 घंटों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगले 48 घंटों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

PATNA: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. मॉनसून के सक्रिय होने से पटना समेत कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश अगले 2 दिनों तक जारी रहेगी.


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक मौसम के इसी तरह से रहने के आसार हैं. राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में 30 सितंबर तक बारिश की यही स्थिति रहने का अनुमान है.


मौसम विभाग के मुताबिक पटना में पिछले 24 घंटे में 23 मिमी बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश से पटना का टेम्परेचर 5 डिग्री नीचे चला आया है. एक तरफ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जल-जमाव होने के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.