बिहार में बारिश से मची तबाही, PM मोदी ने नीतीश से की बात, हर संभव मदद का भरोसा

बिहार में बारिश से मची तबाही, PM मोदी ने नीतीश से की बात, हर संभव मदद का भरोसा

PATNA : बिहार में लगताार आफत की बारिश के बाद अब राहत के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से भी संभावना जताई गई है कि बिहार में मौसम में बदलाव आएगा. बारिश से मची तबाही के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नीतीश से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बिहार के हालातों के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के प्रयास का आश्वासन दिया. 

नरेंद्र मोदी ने बिहार में बाढ़ के हालात पर एक ट्वीट के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बाढ़ की स्थिति को लेकर बात हुई है. बाढ़ के हालात की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं. ताकि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य मुहैया कराया जा सके. केंद्र इस स्थिति में हमेशा हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है. जब भी मदद की आ‌वश्यकता पड़ेगी, वह की जायेगी.

राज्‍य में फिलहाल बारिश का खतरा टल गया है. पटना सहित कई जगहों पर मौसम साफ होता दिख रहा है. प्रेसवार्ता कर मुख्य सचिव ने बताया कि बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं. वायुसेना के दो हेलीकॉप्‍टर फूड पैकेट्स गिरा रहे हैं.