बारिश से बेहाल बिहार, आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे सीएम, जिलाधिकारियों से भी करेंगे बात

बारिश से बेहाल बिहार, आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे सीएम, जिलाधिकारियों से भी करेंगे बात

PATNA : बिहार में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जान जीवन बेहाल हो गया है. राजधानी सहित दर्जनों शहरों में गली-गली तालाब बन गया है. लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कई घरों में बारिश का पानी अंदर घुस गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त सरदार पटेल भवन पहुंचे हैं. जहां वो आपदा विभाग के कई अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई जिलों के डीएम से बात करेंगे.

सीएम नीतीश जिलाधिकारियों से बात कर हालात के बारे में जाएगा लेंगे. उससे पहले सीएम आपदा विभाग के कई अधिकारियों के साथ बैठक . बिहार में कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. जिसको लेकर  चिंतित दिख रही है.