PATNA : बिहार में भीषण बारिश से तबाही मची हुई है. राजधानी के कई इलाके बारिश की पानी में डूब गए हैं. शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. ऐसे में आम लोगों का तो छोड़िये कई मंत्रियों के बंगले में बारिश के पानी घुसने से तालाब जैसी स्थिति बन गई है. मंत्री जी का बंगला तालाब में तब्दील हो गया है.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार और एससी और एसीटी कल्याण विभाग के मंत्री डॉ० रमेश ऋषिदेव के आवास में बाढ़ जैसी स्थिति है. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास में भी जल जमाव हो गया है. पूरा बंगला पानी से भरा हुआ है. ऐसे में तस्वीरें देखकर हर किसी के जेहन में यही सवाल खड़ा होता है कि जब मंत्री जी के घर की ये हालत है तो भला जवाब और कौन देगा. लगातार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. कई इलाके तो ऐसे हैं जहां लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर स्कूल बंद कर दी गई हैं.
कंकड़बाग, एसके पुरी, बहादुरपुर, हार्डिंग रोड और रेलवे स्टेशन स्टेशन के इलाकों में भयावह स्थिति है. ज्यादातर इलाकों में 3 से 4 फीट पानी भरा हुआ है. पाटलिपुत्र, पटेल नगर, किदवई पुरी के इलाकों में 3 फीट से ऊपर पानी जमा हो चुका है.