बिहार में बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट

बिहार में बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट

PATNA: बिहार में तेज बारिश के कारण पटना राजधानी से लेकर बिहार के कई जिलों में जल जमाव और बाढ़ की स्थिति हो गई है. पटना जंक्शन समेत कई स्टेशन और ट्रैक पर बारिश का पानी भर गया है. जिसके कारण ट्रेनों के परिचान पर इसका असर पड़ा है. कई पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, कुछ ट्रेनों के रूट को बदला गया है.

29.09.19 और 30.0919 को रद्द ट्रेनें की सूची

1. 29.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस 

2. 29.09.19 को हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस

3. 29.09.19 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस

4. 29.09.19 को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13119 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 

5. 29.09.19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13121 कोलकाता - गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस

6.  29.09.19 को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 

7.  29.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस

8. 30.09.19 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस

 9. 30.09.19 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 

10. 30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13249 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस

11. 30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस

12.  30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15125 पटना-मंडुआडीह काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस

13.  30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13132 पटना-कोलकाता एक्सप्रेस 

14.  30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस 

15. 30.09.19 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13402 दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी 

16.  30.09.19 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13134 वाराणसी- सियालदह एक्सप्रेस

17.  30.09.19 को भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना इंटरसिटी

18. 30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15126 मंडुआडीह-पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस 

19. 30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस

20.30.09.19 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस

21. 30.09.19 को  गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस



30.09.19 को आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें की सूची

1. 30.09.19 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12567 सहरसा -पटना राज्यरानी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 12568 पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस बनकर खुलेगी।

2. 30.09.19 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15713 कटिहार -पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 15714 पटना- कटिहार इंटरसिटी बनकर खुलेगी।

3. 30.09.19 भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड - पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन परसा बाजार में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 13243 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस बन कर खुलेगी।

4.29.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63211 जसीडीह-पटना का आंशिक समापन गुलजारबाग में किया जाएगा तथा यहीं से दिनांक 01.10.19 को गाड़ी संख्या 63272 पटना-मोकामा मेमू बनकर खुलेगी।

5. 30.09.19 को आरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63224 आरा-पटना मेमू का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63233 पटना-वाराणसी मेमू बनकर खुलेगी।

6. 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63232 बक्सर-पटना मेमू का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63263 पटना -बक्सर मेमू बनकर खुलेगी

7. 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63264 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन- पटना मेमू का आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह  63213 पटना-आरा मेमू बनकर खुलेगी

8.  30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63228 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-पटना में आंशिक समापन दानापुर में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63223 पटना-आरा मेमू बनकर खुलेगी।

9. 30.09.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63285 बरौनी- पटना मेमू का आंशिक समापन पाटलिपुत्र में किया जाएगा तथा यहीं से यह गाड़ी संख्या 63288 पाटलीपुत्र-बरौनी मेमू बनकर खुलेगी।


30.09.19 को रद्द पैसेंजर ट्रेनें  की सूची

1. गाड़ी संख्या 55527/ 55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी 

2. गाड़ी संख्या 53232/53231 दानापुर-तिलैया- दानापुर पैसेंजर

3. गाड़ी संख्या 53213/53214 पटना-गया-पटना पैसेंजर 

4. गाड़ी संख्या 53211 पटना- सासाराम पैसेंजर गाड़ी 

5. संख्या 63326/ 63327 पटना-इस्लामपुर- पटना मेमू

इसके साथ ही 01.10.19 को सासाराम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53212 सासाराम-पटना पैसेंजर भी रद्द रहेगी.