विमान यात्रियों के लिए बड़ी राहत, टिकट कैंसिल कराने पर पूरी रकम वापस करेंगी विमान कंपनियां

विमान यात्रियों के लिए बड़ी राहत, टिकट कैंसिल कराने पर पूरी रकम वापस करेंगी विमान कंपनियां

PATNA : बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क, रेल और वायुयान सेवा पर जोरदार असर पड़ा है. सडकों पर पानी भरा है. रेलवे ट्रैक पर बारिश की पानी ऊपर चढ़ी हुई है. मौसम खराब होने के कारण कई फ्लाइट्स की रुट डायवर्ट करनी पड़ी. इसी बीच विमान कंपनी गो एयर और इंडिगो ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. इंडिगो 2 अक्टूबर तक और गो एयर 3 अक्टूबर तक टिकट कैंसिल कराने पर पूरी रकम वापस करेगी. 

पटना से जाने वाले और दूसरे शहरों से यहां आने वाले विमान यात्रियों को इससे फायदा होगा. जिन यात्रियों ने इंडिगो फ्लाइट में 2 अक्टूबर तक का टिकट लिया है और वो उसे आगे की तिथि के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं. तो उनसे रिशेड्यूल करने के लिए पैसे नहीं लिए जायेंगे. गो एयर ने 3 अक्टूबर तक ऐसा कराने पर यात्रियों को राहत दी है. पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की 19 और गो एयर की 11 जोड़ी फ्लाइट ऑपरेट करती हैं. 

पटना में भारी बारिश के कारण पिछले कई दिनों से ट्रेनों के साथ-साथ हवाई सेवा का भी हाल खराब था. कई फ्लाइट दूसरे शहरों में डाइवर्ट हो रही थीं. राजधानी में हर तरफ जलजमाव के कारण यात्री अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिनको एयरपोर्ट तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. एयरलाइन के ताजा फैसले से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है.