बड़ी खबर : नए साल का जश्न ज़ू और पार्कों में नहीं मनेगा, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. अब मास्क लगाना है जरूरी

बड़ी खबर : नए साल का जश्न ज़ू और पार्कों में नहीं मनेगा, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. अब मास्क  लगाना है जरूरी

PATNA : देश में ओमिक्रोन के मामले में तेजी से इजाफा हुआ है और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब नए साल का जश्न राज्य के पार्कों और जैविक उद्यान में नहीं बनाया जा सकेगा।


सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए राज्य के सभी पार्को और जैविक उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि नए साल का जश्न ना तो पटना जू में मन पाएगा और ना ही राजधानी के किसी अन्य पार्क में ही मनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।


इतना ही नहीं गृह विभाग की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक अब किसी भी तरह के राजनीतिक,सामाजिक, धार्मिक, कल्चरल, खेल-कूद संबंधी आयोजनों में कोरोना से बचाव संबंधी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। सरकार ने अब मास्क के इस्तेमाल को एक बार फिर से आवश्यक कर दिया है।