1st Bihar Published by: Updated Wed, 28 Oct 2020 12:10:53 PM IST
- फ़ोटो
SHEKHPURA: बिहार में पहले चरण के चुनाव को लेकर आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच बरबीघा विधानसभा के एक प्रत्याशी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरजेपी प्रत्याशी गोपाल कुमार के साथ मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने कपड़ा फाड़ दिया और चेहरे पर स्याही फेंक दिया. यह घटना उखदी गांव की है.
दर्ज कराया केस
प्रत्याशी ने मारपीट की घटना के बाद जयरामपुर थाना में केस दर्ज कराया है. गोपाल कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बरबीघा नगर कार्यालय से अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान ही कुछ लोगों ने उखदी गांव के पास नकाबपोश युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका और उनके साथ मारपीट की और कपड़ा फाड़ दिया और फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
प्रत्याशी के शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके बारे में थानेदार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों पर बिहार में प्रत्याशियों पर हमला हो चुका है.