BHAGALPUR: भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस आज दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। शरारती तत्वों ने मालदा टाउन से भागलपुर आने के दौरान साहिबगंज से पहले ट्रैक पर बोल्डर रख दिया था। बोल्डर से टकराने से इंजन का कैचर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ट्रेन के ड्राइवर ने सूझ-बूझ से काम लिया और बड़ी घटना होने से बचा लिया। भागलपुर स्टेशन पहुंचने के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।
बता दें कि 20501 अप अगरतला-मालदा-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस मालदा स्टेशन से दोपहर 3 बजकर13 मिनट पर खुली थी। साहिबगंज स्टेशन से पहले शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बड़ा बोल्डर रख दिया था। ट्रेन के गुजरने के दौरान बोल्डर इंजन के कैचर से टकरा गया। बोल्डर से टकराने के बाद इंजन का कैचर टूट गया।
इस दौरान ड्राइवर ने सूझ-बूझ से काम लिया और ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। बोल्डर से इंजन के टकराने के बाद तेज आवाज हुई थी जिसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन को रोका गया था। ट्रेन ने ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ को दी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंची जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गयी। जांच रिपोर्ट के आने के बाद शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।