ब्रेकिंग न्यूज़

Tejaswi Yadav: महाराष्ट्र और यूपी के बाद अब दिल्ली में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी पड़ी भारी Tejaswi Yadav: महाराष्ट्र और यूपी के बाद अब दिल्ली में तेजस्वी यादव के खिलाफ केस, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी पड़ी भारी NSA : अजित डोभाल के साथ काम करेंगे यह शख्स, CRPF-ITBP में रह चुके हैं DG Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड के आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड के आरोपी पति विपिन भाटी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में मुखिया पति की दबंगई, बाइक चोरी के आरोप में युवक को जानवरों की तरह पीटा; वीडियो हुआ वायरल Bihar Crime News: बिहार में मुखिया पति की दबंगई, बाइक चोरी के आरोप में युवक को जानवरों की तरह पीटा; वीडियो हुआ वायरल BIHAR SCHOOL NEWS : सरकारी स्कूल के विद्यार्थी करेंगे IIT JEE और NEET की तैयारी, जानिए क्या है प्लान Patna Crime News: पटना पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़, AK47 समेत कई गोलियां बरामद; दो बदमाश अरेस्ट Patna Crime News: पटना पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़, AK47 समेत कई गोलियां बरामद; दो बदमाश अरेस्ट

थोड़ी तो शर्म करे बिहार पुलिस ! सरकारी अफसर की बेटी ने कहा- पैसे की लालच में पटना पुलिस का मुंह बंद, पिता को अपराधियों ने मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jan 2021 07:13:35 PM IST

थोड़ी तो शर्म करे बिहार पुलिस ! सरकारी अफसर की बेटी ने कहा- पैसे की लालच में पटना पुलिस का मुंह बंद, पिता को अपराधियों ने मार डाला

- फ़ोटो

PATNA :  राजधानी पटना में लगभग एक सप्ताह से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की हत्या के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. मृतक सरकारी अफसर अजय कुमार की बेटी ने पटना पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बिहार पर शर्म की बात कही है. उन्होंने अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पिता (सरकारी अफसर) का मर्डर हो गया है, ऐसा किसी के पिता के साथ भी हो सकता है.


दरअसल मृतक कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की बेटी स्नेहलता ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है और उसने पटना पुलिस को लेकर कई सारी बातें कही. स्नेहलता ने लिखा कि "मेरे ख्याल से एफआईआर दर्ज कराने का कोई फ़ायदा नहीं है. कुछ पैसों के लिए यहां के पुलिसवालों के मुंह बंद हैं. कुछ बेशर्म लोग हैं, जिन्हें किसी के परिवार से कोई मतलब नहीं है. ये किसी के साथ भी हो सकता है."


स्नेहलता ने आगे लिखा कि "एफआईआर दर्ज कराने के 4 दिन बाद भी पुलिसवाले उनके पिता (कृषि पदाधिकारी अजय कुमार) का मोबाइल फोन ट्रेस नहीं कर पाए हैं और न ही पुलिसवाले इस केस में कोई क्लू तलाश पाए हैं. मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि मेरी इस बात को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. हमें न्याय चाहिए !! बिहार पुलिस शर्म करे !!"


स्नेहलता ने आगे एक और पोस्ट लिखा है और इस पोस्ट में उसने गोलू नाम के एक लड़के के ऊपर संदेह बताया, जिसे फिलहाल कंकड़बाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्नेहलता लिखती हैं कि "हमें डीलर संजय कुमार के बेटे गोलू कुमार पर पूरा शक है. मैं थानाध्यक्ष से लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के पास तक गई लेकिन वे सभी मेरे पिता को खोजने में फेल रहे. मुझे नहीं लगता कि क्या करना चाहिए लेकिन मैं पुलिस और प्रशासन से बेटर रिजल्ट की आशा करती हूं. (इन बातों को स्नेहलता ने अपने पिता की डेड बॉडी मिलने से पहले कहा था.)



आपको बता दें कि लगभग एक सप्ताह से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की डेड बॉडी को पटना पुलिस ने गौरिचक थाना के साहब नगर दरधा नदी के किनारे से बरामद किया है. कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के रहनेवाले थे. अधिकारी के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सूचना मिलने पर सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.



जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के साहब नगर के पास दरधा नदी किनारे जमीन में गाड़ी हुई एक लाश को बरामद किया. पुलिस ने मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गोलू का काफी पैसे का अजय कुमार पर बकाया था. इसकी वजह से कृषि पदाधिकारी को किडनैप कर उसे मार डाला गया.