BANKA: खाना में कीड़ा मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है. हंगामा इतना बढ़ा की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. एक मजदूर का हाथ टूट गया है. यह घटना बांका के शंभूगंज का है.
बताया जा रहा है कि शंभूगंज के डीडीए हाई स्कूल में मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में कई मजदूर रह रहे हैं. जब इनको आज खाना दिया गया तो खाने में कीड़ा मिला. जिसके बाद मजदूर हंगामा करने लगे. हंगामा शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया गया,लेकिन पुलिस ने कई की पिटाई कर दी.
कुछ दिन पहले निकला था सांप
तीन दिन पहले ही बांका के कटोरिया में एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप निकला था. जिसके बाद मजदूरों ने हंगामा किया था. बक्सर में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप निकला था. नवादा में मजदूरों ने खाना नहीं मिलने पर हंगामा किया था. बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था को लेकर पहले भी मजदूर हंगामा करते रहे हैं. कई तो सेंटर से भाग भी चुके हैं.