1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Tue, 07 Jul 2020 02:13:34 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : बिहार में कोरोना महामारी के बीच बढ़ती आपराधिक घटनाएं भी कम नहीं हो रही हैं. हत्या, लूट और डकैती जैसी बड़ी वारदातों को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े 4 लाख 60 रुपए लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं.
वारदात बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां बैंक ऑफ इंडिया के महदह ब्रांच में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक 7 की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बैंक कर्मचरियों का कहना है कि 4 लाख 60 रुपए की लूट हुई है.
इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लूट की रकम को लेकर आधिकारिक रूप से अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस बैंक में मौजूद कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.