हथियार के बल पर 13 लाख की लूट, बैंक ऑफ इंडिया से रुपये लूटकर क्रिमिनल फरार

हथियार के बल पर 13 लाख की लूट, बैंक ऑफ इंडिया से रुपये लूटकर क्रिमिनल फरार

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट मचाया है. अपराधी 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर स्थित मोतीपुर बाजार की है. जहां हथियार के बल पर बैंक ऑफ इंडिया में लूटपाट हुई है. अपराधी 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी ने बताया कि 13 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


बैंक में बैंक दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट से दहशत में है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में लूटपाट हुआ है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस टीम पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी छानबीन कर रही है.