बैंक ऑफ़ इंडिया में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

बैंक ऑफ़ इंडिया में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

झारखंड: बुधवार की देर रात गिरिडीह जिले के कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में आग लग गयी. जिसके बाद आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. आग की सुचना बैंक के गार्ड ने कर्मचारियों को दी. जिसके बाद तुरंत ही कर्मचारियों ने पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की सुचना दी गई. सुचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई. वही घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया. फ़िलहाल आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन लोगों का मानना है कि शॉट सर्किट के वजह आग लगी है. लेकिन बड़ी बात ये है की इस घटना में किसी की जान नहीं गयी. हालांकि कहा जा रहा है की बैंक को काफी नुकसान हो चूका है. पुलिस के पूछताछ पर स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन तार अचानक बिजली ट्रांसफार्मर से सट गया. जिसके बाद जोर का धमाका हुआ इस घटना से इलाके के कई उपकरण भी जल गए. लोगों ने अनुमान लगाया है कि इसी कारण बैंक में भी शॉर्ट सर्किट हुआ. वहीं पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है.