DESK: एक बैंक मैनेजर को अपने घर में आने वाली नौकरानी पसंद आ गई. कुछ दिनों के बाद उसने उसके साथ संबंध बनाय, लेकिन शातिर नौकरानी ने अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया और मैनेजर को ब्लैकमेल करने लगी. यह मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है.
नौकरानी ने वसूला साढ़े 8 लाख रुपए
मैनेजर के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नौकरानी और उसके पति ने साढ़े 8 लाख रुपए वसूल लिया. जब ब्लैकमेल करते तो डर से मैनेजर पैसा दे देता था. परेशान होकर उसने नौकरानी और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कराया.
अलग-अलग किस्तों में लिया पैसा
बैंक मैनेजर निखिल माथुर ने पुलिस को बताया कि महिला मेरे यहां घरेलू कामकाज करती थी. पहले मुझे लगा की वह कुंआरी है. उससे प्रति आकर्षित हो गया और उसके साथ कई बार संबंध बनाया. लेकिन इस बीच महिला ने वीडियो और फोटो बना लिया. जब पता चला कि वह शादीशुदा है तो उससे दूरी बनाने लगा, लेकिन उनने ब्लैकमेल और धमकी देकर पैसा वसूलना शुरू कर दिया. अलग-अलग किस्तों में 5 लाख, 1.50 लाख और 2 लाख रुपए वसूल कर ली.