बैंकों के विलय के खिलाफ हड़ताल पर 30 हजार बैंक कर्मी, SBI और IOB स्ट्राइक में नहीं हैं शामिल

PATNA: बैंकों के विलय के खिलाफ आज 30 हजार से अधिक बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से किया है. हालांकि SBI और IOB हड़ताल में शामिल नहीं हैं.


इस हड़ताल में कर्मचारी संगठन गुटों में बंट गए हैं. जिसके कारण भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक आज खुले रहेंगे. भारतीय स्टेट बैंक जैसी देश की सबसे बड़ी बैंक के इस स्ट्राइक में शामिल नहीं होने से हड़ताल असफल होने की आशंका है.


इंटक, एटक, सीटू, एक्टू और एचएमएस के साथ देश के आठ शीर्ष संगठन संयुक्त रूप से हड़ताल के समर्थन में धरना और प्रदर्शन करेंगे. बिहार प्रोवेंसियल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने बताया कि उनकी मांगों में बैंकों का विलय रोकना, जन विरोधी बैंकिंग सुधारों को रोकना, दंडात्मक शुल्क लगाकर ग्राहकों को प्रताड़ित नहीं करना, ग्राहकों की जमा राशि पर ब्याज दर में सहित कई प्रमुख मांगें शामिल हैं.