11 साल बाद वतन लौटेगा दरभंगा का सतीश, बांग्लादेश की जेल से होगा रिहा

11 साल बाद वतन लौटेगा दरभंगा का सतीश, बांग्लादेश की जेल से होगा रिहा

DESK: बांग्लादेश की एक जेल में 11 सालों से कैद दरभंगा का रहने वाला सतीश आखिरकार रिहा होने वाला है. मानसिक रूप से विक्षिप्त सतीश चौधरी शुक्रवार को रिहा किया जाएगा. मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर के कड़े प्रयासों के बाद सतीश को रिहा किया जा रहा है. दरभंगा जिले के हायाघाट के एक गरीब परिवार का सतीश मानसिक रूप से बीमार है, और पिछले 11 सालों से बांग्लादेश की एक जेल में सजा काट रहा है. बांग्लादेश की सरकार ने ढ़ाका स्थित हाई कमीशन ऑफ इंडिया को सूचित किया है कि 12 सितंबर को दर्शना गेडे बॉर्डर पर बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स सतीश चौधरी को बीएसएफ को सौंपेंगे. मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर सतीश चौधरी को बांग्लादेश से अपने साथ लाएंगे. उनके साथ सतीश का भाई मुकेश चौधरी भी रहेगा. आपको बता दें कि साल 2008 में मानसिक तौर पर बीमार सतीश चौधरी इलाज के लिए पटना आया था और फिर अचानक गायब हो गया. बाद में 2012 में जानकारी मिली की वह बांग्लादेश की जेल में बंद है.