मधेपुरा : बंद समर्थकों का अनोखा प्रदर्शन, किसी ने गाया गाना तो कोई लाठी लेकर आया नजर

1st Bihar Published by: Shahnawaz Updated Tue, 08 Dec 2020 01:23:31 PM IST

मधेपुरा : बंद समर्थकों का अनोखा प्रदर्शन, किसी ने गाया गाना तो कोई लाठी लेकर आया नजर

- फ़ोटो

MADHEPURA : मधेपुरा जिले में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. वहीं विपक्षी पार्ट के नेता अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करते नजर आये. एक तरफ बंद समर्थक केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानूनों के विरोध में गाना गाते नजर आये वहीं दूसरी तरफ राजद नेता सड़क पर लाठी लेकर प्रदर्शन करते नजर आये. 


बंद समर्थकों ने सड़क जाम करने की कोशिश की और साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी ने तीनों नए कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए सड़क पर आगजनी भी की. 


प्रदर्शनकारियों ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि सरकार कानून वापस नहीं लेती है तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा.