1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Jul 2024 07:47:01 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में एक बंद घर के बरामदे से एक कंकाल बरामद हुआ है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब गृह स्वामी ने घर का ताला खोला। ताला खोलते ही बरामदे पर छत से एक साड़ी लटकता दिखा और उसके नीचे एक कंकाल पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। वही बरामद कंकाल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
घर के मालिक ने बताया कि यह कंकाल उनके बेटे का नहीं है। घटना पंचपकड़ी थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचपकड़ी थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव वार्ड संख्या 6 निवासी स्वर्गीय बैद्यनाथ सिंह उर्फ बाबर सिंह की पत्नी अनिता देवी जो दो माह से अपने बेटी के घर फेनहारा थाना के कालुपाकर गांव में रह रही थी। जब वह अपने घर राशन लेने आई तो घर का दरवाजा खुला देख दंग रह गई। आंगन के बरामदे में एक मानव कंकाल पड़ा हुआ था।
जिसकी सूचना पचपकड़ी पुलिस को दी गयी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को बंद कर चौकीदार को वहां तैनात किया है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की अनीता देवी और उसके बेटे के बीच चार माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिससे बाद उसके बेटे ने कहा कि आज से तू मेरी मां नहीं है। उसके बाद मां बेटे के बीच बातचीत बंद हो गई।
इसी बीच विवाद के दो माह बाद अनिता देवी अपने बेटी के ससुराल फेनहारा थाना क्षेत्र के कालुपाकड़ आ गई। दो महीने बाद जब वह राशन लेने के लिए घर गई और जैसे ही गेट खोला तो सामने बरामदे में कंकाल पड़ा था। उसने आसपास के लोगों को बताया जिसकी सूचना पर मौके पर एफएसएल की टीम के साथ पुलिस पहुंची। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के परिजन कुछ छुपा रहे हैं।