बैन होने के बाद भी लोग फोन में इंस्टॉल कर रहे TikTok, हो सकती है बड़ी मुश्किल

बैन होने के बाद भी लोग फोन में इंस्टॉल कर रहे TikTok, हो सकती है बड़ी मुश्किल

DESK : बैन होने के बाद भी कई लोग टीकटॉक का पीछा नहीं छोड़ पा रहे हैं. सरकार ने तो यह एप बैन कर दिया है लेकिन कई लोग अभी भी इसे जुगाड़ू तरीके से फोन में इंस्टॉल कर ले रहे हैं. लेकिन ऐसा करते वक्त वे लोग यह  नहीं सोच रहे हैं कि क्या इस तरीके से एप यूज करना सेफ है या फिर अनसेफ ? कुछ लोग इसे एपीके फाइल के जरिए डाउनलोड कर रहे हैं तो कोई भी VPN के जरिए डाउनलोड करने की कोशिश कर रहा है.

 इन सबके बीच  व्हाट्सएप पर इन दिनों तेजी से एक एपीके फाइल का लिंक वायरल हो रहा है. जिससे फोन में टिक टॉक डाउनलोड हो जा रहा है. यूजर इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनका फोन अननोन ऐप को इंस्टॉल करने की परमिशन मांगता है. जब यूजर सेटिंग में जाकर परमिशन ऑन कर देते हैं तो यह एप उनके फोन में इंस्टॉल हो जाता है और पहले की तरह ही आपके फोन में दिखाई देने लगता है. लेकिन जो लोग भी इस जुगाड़ू तरीके से अपने फोन में एर इंस्टॉल कर रहे हैं  उन्हें शायद यह पता नहीं है कि वह कितने बड़े खतरा को न्योता दे रहे हैं.

बता दें कि जब कोई फाइल ऑफीशियली मौजूद नहीं है और आप उसकी एपीके फाइल इस्तेमाल कर रहे हैं आपको यह नहीं पता होगा कि उसमें कितने मॉडिफिकेशन किए गए हैं.  इसका साफ मतलब है कि आपके फोन में इसके जरिए मॉलवेयर आ जा सकते हैं औऱ आपका प्राइवेट डाटा चुरा सकते हैं. इसके साथ ही है ध्यान देने वाली बात है कि ये एप डाउनलोड करते वक्त आपसे कई तरीके का परमिशन मांगता है. जिसे आप दे देते हैं तो इस जरिए वह आपके ऑनलाइन लोकेशन तक का पता लगा सकता है. 

दरअसल ये जो apk फाइल है, वह अनऑफिशियल वर्जन है.  देखने में और इस्तेमाल करने में ये ऐप बिलकुल ओरिजिनल टिकटॉक की तरह लगता है, लेकिन भूलकर भी इसे यूज़ ना करें, क्योंकि इससे आपके डेटा को खतरा रहता है.