'बम चलेगा तो सुरक्षाकर्मी के रहते हम नहीं बच पाएंगे ...,' बोले गोपाल मंडल .... हमारे पास रहेगा पिस्तौल तो दे देंगे टना- टन

'बम चलेगा तो सुरक्षाकर्मी के रहते हम नहीं बच पाएंगे ...,' बोले गोपाल मंडल .... हमारे पास रहेगा पिस्तौल तो दे देंगे टना- टन

PATNA : जब कहीं बम गोला चलेगा तो हमारे साथ जो सुरक्षा कर्मी रहता है वह पोजीशन लगा तब तक तो हम ऊपर चले जाएंगे। लेकिन हमारे पास पिस्तौल रहेगा तो हम टनाटन दे देंगे। यह बातें नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने कही है।


गोपाल मंडल ने कहा कि हम लड़ाकू आदमी है फाइटर आदमी है। लड़ते लड़ते आज जगह पर आए हैं। आपको मालूम होगा भाषण में हम क्रांतिकारी सलाम बोलते हैं। शुरू से ही फाइटर रहे हैं। यूं ही थोड़े एमएलए बनें हैं। गरीबों का बच्चा है। हम रंगदार नहीं है बल्कि हम रंगदार विरोधी क्रिमिनल विरोधी आदमी है। रिवॉल्वर का लाइसेंस कैंसिल हो गया तो बंदूक लेकर घूमते हैं। लेकिन इस सिराहना के पास रखने का चीज नहीं है इसलिए इसको सिरहाना के पास नहीं रखते हैं।


इसके अलावा जीतन मांझी के प्रकरण को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार उनको मुख्यमंत्री बने थे लेकिन वह बहुत ज्यादा भर भर करते थे। तो उनको बोला कि हम ही ना आपको बनाए हैं मुख्यमंत्री तभी ना कोई आपको जानता है। इनको गवर्नर बना है तो इसलिए उधर चले गए हैं। तू ताम का कोई भाषा होता है।ऐसा बात नहीं कही है।