ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

Bihar News : बालू लदे ट्रक ने मां बेटे को कुचला, मौके पर हुई दोनों की मौत; परिजनों में मातम का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Oct 2024 03:14:16 PM IST

Bihar News : बालू लदे ट्रक ने मां बेटे को कुचला, मौके पर हुई दोनों की मौत; परिजनों में मातम का माहौल

- फ़ोटो

SAPAUL : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बालू लदे ट्रक ने मां बेटे को कुचल डाला। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया। फिलहाल घटना की सुचना नाजिदकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, सुपौल में सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। एक बालू लदे ट्रक ने दोनों को उस समय कुचल दिया जब बाइक पर सवार होकर डॉक्टर के यहां जा रहे थे। इस घटना में बाइक चला रहा युवक बाल बाल बच गया। यह घटना शुक्रवार की सुबह सुपौल जिले के प्रतापगंज के घटहा मोड़ एनएच की है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। बाइक को मृतका का भांजा अमित कुमार दास चला रहा था।


घटना के संबंध में अमित कुमार दास ने बताया कि उनकी मामी रातरानी देवी भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 की रहने वाली थी। मामा दिलीप कुमार दास रोजी रोटी के लिए पंजाब गये हुए हैं। मामी की तबियत खराब थी। वह लेकर बाइक से फारबिसगंज डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। मामी के गोद में 15 माह का लड़का था। घटहा मोड़ एन एच सड़क पर जाने के लिए गंगसायर स्थित रेलवे ढ़ाला के पहले पहुंचे तो सामने से बालू लदी ट्रक आते देखा। उससे साड लेने के लिए बाइक को बायीं ओर घुमाया। 


अमित ने बताया कि बायें काटते हीं अवैध रूप से सड़क किनारे रखे गए गोबर के ढे़र पर चढ़ जाने से बाइक गिर गई। इस वजह से मामी रातरानी देवी गोद में बच्चे को लिए हुए सड़क पर दाईं तरफ गिर गई। उसी वक्त बालू लदा ट्रक रातरानी और बच्चे पर चढ़ गया दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अमित ने बताया कि वह भी बाइक से गिरा लेकिन बाईं तरफ गोबर के ढेर पर गिरने से बाल बाल बच गया। घटना के बादआस पास के सैकड़ो लोग जमा हो गए और पहले ट्रक को घेर लिया फिर चालक तथा खलासी को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की सूचना मृतक के परिवार में होते ही रातरानी के ससुराल में कोहराम मच गया। पांच बेटियों पर रातरानी ने 15 माह पूर्व ही घर के चिराग के रूप में बेटे को जन्म दिया था।


घटना की सूचना पीएचसी के इमटी केशरी सिंह नेपाली ने थानाध्यक्ष प्रमोद झा को दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पहले घर में बंद चालक और खलासी को सुरक्षित अपने कब्जे में ले थाना पर भेजवाया। उसके बाद मृतक मां और बेटे की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक का नम्बर बी आर 0एस जी जी 3277 है। घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया गया।