किडनी की बीमारी से ग्रसित है बालिका गृह में रह रही किशोरी, पटना एम्स में नहीं है स्पेशलिस्ट डॉक्टर

किडनी की बीमारी से ग्रसित है बालिका गृह में रह रही किशोरी, पटना एम्स में नहीं है स्पेशलिस्ट डॉक्टर

PATNA: मोकामा के बालिका गृह में रह रही किशोरी को गंभीर किडनी की बीमारी हो गई है. बालिका गृह कांड मामले में TISS की रिपोर्ट से खुलासा होने के बाद इस किशोरी को मुजफ्फरपुर से मधुबनी शिफ्ट किया गया था. बाद में उसे मोकामा के बालिका गृह में भेजा गया था.


गंभीर किडनी की बीमारी से जूझ रही इस किशोरी का इलाज मोकामा बाल गृह पटना के एम्स में करा रहा था. पटना एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने इस बीमारी को गंभीर बताया है. डॉक्टर्स के मुताबिक उसकी ये बीमारी जेनेटिक हो सकती है, लेकिन माता-पिता का नाम और घर का पता नहीं होने के कारण किशोरी के इलाज में परेशानी हो रही है.


वहीं इस मामले में एम्स के अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल पटना एम्स में किडनी बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं हैं. एम्स में किडनी विभाग है, लेकिन डॉक्टर्स अभी कार्यरत नहीं हैं. कि़डनी स्पेशलिस्ट के बिना इस गंभीर बीमारी का इलाज पटना एम्स में नहीं हो सकता है.