PATNA : टायर और बांस की चेचरी के सहारे जुगाड करके बनायी गयी नाव पर नदी पार कर रहे पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव आज बाल बाल बच गये. नाव नदी में पलट गयी. लोगों ने किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला. पटना के धनरूआ के पास ये हादसा हुआ.
क्षेत्र के बाढग्रस्त इलाके का दौरा कर रहे थे रामकृपाल
पूर्व मंत्री और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव आज सुबह से अपने क्षेत्र के बाढग्रस्त इलाके का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान पानी में डूबे धनरूआ प्रखंड के रमणी बिगहा गांव में जा रहे थे. वहां कोई नाव नहीं होने के कारण लोगों ने टायर पर बांस की चचरी वाली नाव तैयार की थी. रामकृपाल उसी पर सवार होकर गांव में जा रहे थे. रास्ते में ही नाव में लगा एक टायर फट गया और रामकृपाल यादव समेत उस पर सवार दूसरे लोग पानी में जा गिरे.
हालांकि जहां पर नाव पलटी वहां पर बहुत ज्यादा पानी नहीं था. लिहाजा लोगों ने रामकृपाल यादव को बाहर निकाल लिया. पूर्व मंत्री को इस दौरान हल्की चोट भी आयी है. हालांकि रामकृपाल यादव ने अपने सकुशल होने की बात कही है.