MOTIHARI : मोतिहारी में एक बकरी के बच्चे को बचाने के चक्कर में मां-बेटे की नहर में डूबकर मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे के शव को कब्जे में ले लिया है.
मामला चकिया थाना इलाके के पूरन छपरा बाजार की है. बताया जा रहा है कि पूरन छपरा गांव की रहने वाली 50 साल की जैतून खातून का पति फूल मोहम्मद कई साल पहले गायब हो गया था. जिसके बाद से जैतून खातून और उसका छोटा बेटा अकेले रहते थे. दोनों बकरी पालकर अपना भरण पोषण करते थे. बुधवार को भी दोनों मां-बेटे बकरी चराने गए थे.
उसी दौरान गांव के पास से गुजरने वाली नहर के पानी में एक बकरी का बच्चा गिर गया. उसे ही बचाने के लिए जैतून खातून का 18 साल का बेटा हासिम नहर में उतरा, पर उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया. बेटे को डूबता देख मां उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई और वह भी गहरे पानी में समा गई. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक दोनों की डूबकर मौत हो गई थी. दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.