ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident In Bihar: तेज रफ़्तार का कहर ! बस ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई मौत budget 2025 : सिर्फ 12 ही नहीं बल्कि उससे अधिक सालाना आय वालों को भी इनकम टैक्स में बंपर फायदा, जानिए क्या है नया बदलाव budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में केंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान budget 2025 : मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों के लिए खास ऐलान, भारत सरकार ने पेश किया नया स्कीम budget 2025: ST/SC के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, लाखों महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपए तक का फायदा budget 2025 : फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, माखाना बोर्ड और IIT कॉलेज, जानिए बिहार को बजट में क्या-क्या मिला Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा BIHAR CRIME : हत्या के बाद अपराधी ने ऐसी जगह फेंकी लाश की 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की गई मापी budget 2025 : नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए कौन सी मांग हो सकती है मंजूर

बकरी बेचकर खरीदा था तलवार, मासूम की हत्या करने के बाद दस लोग थे टारगेट पर

बकरी बेचकर खरीदा था तलवार, मासूम की हत्या करने के बाद दस लोग थे टारगेट पर

12-Jun-2022 08:20 AM

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल सब्जी मंडी के पास 10 दिन पहले पिता की गोद में रहे सात माह के मासूम माहिर कुमार की तलवार से काट हत्या करने वाले साजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कुढऩी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का रहने वाला है। पूछताछ के बाद यह पता चला की आरोपी दस लोगों की हत्या करना चाहता था। शनिवार की सुबह वह रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या तीन पर जा रहा था। पहचान के बाद वेंडरों ने उसे वहीं पकड़ लिया। और इसकी जानकारी रेल जीआरपी को दे दी। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश साहु ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे काजीमोहम्मदपुर थाने को सौंप दिया गया। जीआरपी थाने पहुंच कर माहिर के पिता राजा पटेल और उसकी पत्नी ने हत्यारोपित की पहचान की।


तलवार छीन लेने की आशंका कर दी हत्या 

पुलिस ने बताया की साजन कुमार एक साइको किलर है। उसने 3500 रुपये में बकरी बेच कर एक तलवार खरीदी थी। तलवार लेकर वह 10 लोगों की हत्या करने की मंशा ने आया था। उस दिन की घटना बताते हुए उसने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर कई लोगों ने उससे तलवार छीनने की कोशिश की। वह भागकर रेल पटरी पर पहुंचा। वहां भी लोगों ने तलवार छीनने की कोशिश की। लेकिन वह तलवार लेकर वहां से भाग कर कटही पुल से नीचे उतर रहा था। वहीं, सामने से आ रहे अनजान व्यक्ति राजा पटेल से को देखा। उसे लगा की वह उससे तलवार छीनने आ रहा है। उसने राजा पटेल पर तलवार से हमला कर दिया। उसने दो बार वार किया। एक वार माहिर के सिर और दूसरा राजा पटेल किया। इसके बाद वह सद्भावना एक्सप्रेस पर चढ़ गया। जो की दिल्ली जा रही थी। सीतापुर में किसी यात्री ने उससे तलवार छीन ली। जिसके बाद वह कुढऩी वापस लौट गया। था। 


सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान 

इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस कटही पुल से लेकर स्टेशन तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही थी। इन फुटेज को प्लेटफार्म पर कार्यरत वेंडर को दिखाया गया था। मासूम को तलवार से काटकर हत्या करने वाले की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगो काजीमोहम्मदपुर थाना पर जुट गए। आक्रोशित लोग साजन को सौंपने के लिए नारेबाजी करने लगे। लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। बाद में पुलिस उसे सुरक्षा घेरे में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।